EVENT OUTCOMES Why you should Join Event Know More

15 Nov 2024 to 31 Dec 2024, Dhassehra Maidan , T.T Nagar , Bhopal

15 Nov 2024 to 31 Dec 2024, Dhassehra Maidan , T.T Nagar , Bhopal

15 Nov 2024 to 31 Dec 2024, Dhassehra Maidan , T.T Nagar , Bhopal
स्वर्गीय. श्री. रमेश चन्द्र जी अग्रवाल द्वारा 2016 में लिखा गया उनकी मेले के प्रति लक्ष्य और दूरदर्शिता के कुछ अभिन अंश ........ भोपाल उत्सव मेले को प्रारंभ करने का प्रयोजन राजधानी के उपभोक्ता एवं व्यापारियों को एक मंच पर लाना था ! 1991 – 1991 में कुछ व्यापारियों की पहल पर मात्र 70 स्टाल्स से मेला प्रारंभ हुआ ! धीरे धीरे भोपाल के अतिरिक्त आसपास के स्थानों के लोग जुड़ते गए,प्रदेश के लोग जुड़े और अब निकटवर्ती राज्यों के के व्यापारियों के जुड़ने से मेला मध्य भारत में लोकप्रिय हो गया ! जो शहर में एक “ब्रांड” बन गया है ! मेले ने लोगो को रोजगार, व्यापार, मनोरंजन, कलाकारों को मंच उपलब्ध कराने में एक सेतु का काम किआ है ! राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कलाकारों को आमंत्रित कर लोगो को निशुल्क स्वस्थ मनोरंजन का अवसर भी दिया है ! समिति द्वारा समाज कल्याण के कार्य स्वेक्छा से प्रारंभ किये गए है ! शिक्षा, स्वास्थ, सांस्कृतिक एवं सामाजिक सदभाव के कार्य प्रतिवर्ष किये जा रहे है ! व्यतित्व विकास हेतु समय-समय पर सेमिनार एवं परिचर्चा का आयोजन किया जाता है ! प्रमुख त्योहारों पर सामाजिक सदभाव एवं पारिवारिक मिलन समारोह भी आयोजित किये जाते है ! समिति की इस अनवरत यात्रा में इस आयोजन से जुड़े हर व्यक्ति का योगदान अहम है ! मै भोपाल की जनता का आभारी हूँ जिनके आगमन से ही मेले को सफलता मिलती है ! मै नगर निगम, भोपाल जिला प्रशाशन, लोक शिक्षा संचालनालय, पुलिस एवं यातायात विभाग, प्रेस (इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया) सभी समिति सदस्यों, पूर्व एवं वर्तमान कार्य कारणी सदस्यों तथा ऑफिस स्टाफ का आभारी हूँ जिनके सहयोग से मेले की यहाँ तक की यात्रा सफल रही है ! रमेशचन्द्र अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष भोपाल उत्सव मेला समिति (दैनिक भास्कर समूह)
श्री. रमेश चन्द्र जी अग्रवाल संस्थापक अध्यक्ष भोपाल उत्सव मेला समिति (दैनिक भास्कर समूह)